#JHARKHAND:12वीं का रिजल्ट घोषित, आर्ट्स में 82.07%, कॉमर्स में 77.37%, साइंस में 58.99% बच्चे पास हुए हैं।

राँची।झारखण्ड में मैट्रिक (10वीं कक्षा) का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब बारी है इंटर (12वीं कक्षा) के विद्यार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि पूर्व में रिजल्ट की घोषणा दोपहर करीब 1 बजे होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से रिजल्ट का समय बदलकर शाम 5 बजे कर दिया गया। अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में 82.07% विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 77.37% बच्चे और साइंस स्ट्रीम में सबसे कम 58.99% बच्चे पास हुए हैं।

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट घोषित किया। JAC के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है। इसी के साथ करीब 2.40 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हुआ।

JAC ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में 12वीं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है और उसके बाद से रिजल्ट तैयार किया जा रहा था। बोर्ड ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 6 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए हैं। JAC ने इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिज्ल्ट एक साथ दारी किया है। पिछले वर्ष तक तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग जारी होते थे। पर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहले ही रिजल्ट में देरी हुई है।

बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 से 28 फरवरी के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। सुबह 9.45 बजे से 1 बजे की पहली शिफ्ट में 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई। जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे की दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षाओं के लिए कुल 1410 सेंटर बनाए गए और इनमें निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए।

JAC द्वारा 12वीं का रिजल्ट वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जारी किया गया है।

बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर ही रिजल्ट चेक करें। बीते दिनों बोर्ड के नाम से एक फर्जी वेबसाइट पकड़ में आई थी। जिसे JAC द्वारा ब्लॉक कराया गया। ऐसी फर्जी वेबसाइट से परीक्षार्थियों का डेटा चोरी होने का खतरा है।

इस बार की 12वीं बोर्ड परीक्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –

  • 12वीं की परीक्षा 470 सेंटर पर हुई
  • 2 लाख 34363 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया
  • साइंस स्ट्रीम के 76585 छात्र हैं
  • कॉमर्स स्ट्रीम के 28515 छात्र हैं
  • आर्ट्स के 129263 परीक्षार्थी हैं
  • सबसे ज्यादा 32960 छात्र राँची से हैं। इसके बाद पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद और अन्य जिलों के छात्र हैं

पिछले साल का रिजल्ट

वर्ष 2019 में आयोजित की गई 12वीं परीक्षा में बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट अलग-अलग जारी किए थे। 2019में 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 70.44% रहा था। इसमें लड़कियों का पासिंग परसेंजेट 79.07% रहा था जबकि 63.68% लड़के पास हुए थे।

इसी तरह पिछले साल 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 79.97% रहा था। इनमें 81.50% लड़कियों और 77.91% लड़के पास हुए थे।

वहीं साइंस का रिजल्ट 57% रहा। इसमें 61.68% लड़कियां और 55.01% लड़के पास हुए थे।

बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स रिजल्ट तीनों संकाय का परिणाम एक साथ जारी कर दिया है। इन तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं ने तीनों संकायों में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह पहली बार नहीं है, इसके पहले यानी कि साल 2019 में भी छात्राओं ने ही बेहतर प्रदर्शन किया था।

साइंस में 58.99 और कॉमर्स में 77.37 % फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं आर्ट्स में 82.53% फीसदी छात्र सफल हुए हैं। रिजल्ट का ऐलान शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने किया है। बोर्ड ने इस साल तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है। अब ऐसे में रिजल्ट की राह देख रहे छात्र-छात्राएं अब अपना स्कोर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें कि 12वीं के छात्र-छात्राएं तब से ही परिणाम का इंतजार कर रहे थे, जब से दसवीं का रिजल्ट जारी हुआ है। दरअसल बोर्ड ने कुछ दिन पहलेदसवीं के नतीजे पहले ही जारी कर दिए थे। लेकिन अब फाइनली छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हुईं और 28 फरवरी, 2020 को संपन्न हुईं थीं।