Jharkhand:मंत्री के पैर पर गिरकर महिला गिड़गिड़ाई,थाने जाती हूं तो पुलिस वाले धमकी देते हैं,मेरे पति को मार दिया,न्याय दिला दीजिए

राँची ।झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को रिम्स के जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां वह इस प्रक्रिया को पूरा कर ही रहे थे कि अचानक एक महिला मंत्री के पैर पर गिरकर न्याय का गुहार लगाने लगी। गिड़गिड़ाने लगी। महिला ने ने बताया कि वो गिरिडीह जिले की हीरोडीह थाना की रहने वाली है। 6 महीने पहले मुंबई में उसके पड़ोसी ने उसके पति की हत्या कर उसका शव पानी की टंकी में फेक दिया था। घटना के संदर्भ में हीरोडीह थाना में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन 6 महीना बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला ने बताया कि जब थाना जाते हैं तो पुलिस वाले धमकी देते है।इधर मंत्री ने तुरंत गिरिडीह एसपी को फोन कर पूरी जानाकरी देने को कहा।मंत्री ने एसपी से कहा एक घंटे में मामले की पूरी जानाकरी दें। मंत्री ने कहा कि जिले के हीरोडीह थाना में कांड संख्या 124/20 और धारा 320 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन महिला को अब तक न्याय नहीं मिला है।वहीं महिला उर्मिला देवी ने कहा कि मेरे पति नरेश पंडित की हत्या बगल के ही रहने वाले पंकज ने कर दी है।महिला ने बताया कि मुम्बई में उसके पति की हत्या करवा दी गयी है।लाश टंकी से मिली थी।महिला ने बताया कि जब थाना जाते हैं।तो पुलिस वाले धमकी देते है।