Jharkhand:बहरागोड़ा के पास NH-18 पर भीषण हादसा,खड़े टेलर से टकराई पर्यटक बस,28 पर्यटक घायल,चालक की मौत

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम के बहरोगोडा प्रखंड इलाके में भीषण सडक हादसा हुआ।केशरदा गांव के समीप एनएच 18 पर खड़े टेलर से बस अनियंत्रित होकर टकराने से बस चालक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस में सवार 28 पर्यटक घायल हो गए।सभी को बहरागोड़ा पुलिस अवर निरीक्षक नीलेश कुमार ने जवानों की मदद से सीएचसी बहरागोड़ा लाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। मिली जानकारी के अनुसार अजमल मल्लिक 20 के मुंह पर गंभीर चोट है। सुदीप दत्ता सरकार का दोनों पैर कुचल गया। शाहनाज मल्लिक के सिर पर चोट है जबकि रूफिका मल्लिक के पैर पर गंभीर चोट है। असदल मल्लिक के मुंह और पैर, सुब्रत पद के पैर आैर अकमल मल्लिक के पैर पर चोट है। कुछ सवारी को हल्की चोट लगी है।

सभी बंगाल से नेतरहाट जा रहे थे

दुघर्टना में चालक को बस में दबे रहने की जानकारी मिलते ही जवानों ने किसी तरह बाहर निकला। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अंसारी बेगम आैर राफिका मल्लिक को एमजीएम रेफर किया गया।बस यात्री शेख हफिजुल ने पुलिस को बताया कि 6.30 शाम को हावड़ा के बागनान से नेतरहाट के निकले थे। बंगाल के चिचड़ा में 11 बजे खाना खाकर निकले थे कि थोडी देर बाद यह दुर्घटना हुई। ऊपर बाले का शुक्र गुजार है कि बस में कुल 60 यात्री सबार थे। चालक को छोड़ किसी अन्य के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।कुछ घायल हुए हैं।जिसकी इलाज अस्पताल में चल रहा है।उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे तेज रफ्तार में बस ट्रेलर से टक्कर हो गई जिससे ये हादसा हुई है।