Jharkhand:सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत,पिता गम्भीर रूप से घायल,घटना मंगलवार देर शाम की है.

हजारीबाग।जिले के बरकट्ठा- चलकुशा मार्ग पर हुई सड़क हादसे में 2 सगी बहनों की मौत हो गयी,जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।घटना मंगलवार की देर शाम ग्राम माधोपुर के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई।बताया गया कि दोनों बच्ची अपने पिता मुनीलाल पासवान के साथ नाना के घर ग्राम बुचई बरकट्ठा से बरियोन जा रहे थे। इसी बीच कोषमा प्लांट में अवैध बालू गिराकर ग्राम कुसाहन मरकच्चो लौट रहे ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई। मृतक दोनों बच्ची 4 दिन पूर्व अपनी मां के साथ बुचई गांव ननीहाल घूमने आयी थी।मंगलवार की सुबह उनके पिता मुन्नीलाल पासवान बाइक से उन्हें लेने आये थे. उन्होंने अपनी पत्नी को बबलू नामक बस में बिठाकर भेज दिया और खुद दोनों बच्ची को लेकर जा रहे थे।इसी बीच ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से धक्का मारा।इस हादसे में बाइक चालक ग्राम बरियोन चलकुशा निवासी मुन्नीलाल पासवान (45 वर्ष) पिता जागेश्वर पासवान घायल हो गये, जबकि बाइक पर सवार उनकी पुत्री सपना कुमारी (17 वर्ष) एवं सोनिया कुमारी (11 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद तीनों को बरकट्ठा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों बेटियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पिता का इलाज किया गया।बताया गया कि मृतक सपना कुमारी की शादी बरकट्ठा के ग्राम चुगलामो में तय हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलने पर बरकठ्ठा विधायक अमित कुमार यादव और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव बरकट्ठा अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए शोक प्रकट किया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।