Jharkhand:राँची धुम्रपान मुक्त जिला घोषित,उपायुक्त श्री छवि रंजन ने किया जिला को धुम्रपान मुक्त घोषित..

राँची धुम्रपान मुक्त जिला घोषित

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने किया जिला को धुम्रपान मुक्त घोषित

कोटपा -2003 की धारा-4 के अंतर्गत जिला हुआ धुम्रपान मुक्त

अब जिले को तंबाकू मुक्त करना है, मुहिम जारी रहेगी – उपायुक्त

स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग दें राँची वासी – उपायुक्त

राँची धुम्रपान मुक्त जिला बन गया है। आज दिनांक 30 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने राँची को धुम्रपान मुक्त जिला बनने की घोषणा की। तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा)-2003 की धारा-4 के तहत रांची जिला को धुम्रपान मुक्त घोषित किया गया है।

सर्वे के आधार पर धुम्रपान मुक्त हुआ जिला

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि रांची को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के लिए सर्वे कराया गया। तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा)-2003 के विभिन्न मापदंडों के तहत सर्वे कराने बाद ही जिला को धुम्रपान मुक्त घोषित किया गया है। सर्वे के आधार पर कोटपा -2003 की धारा-4 के तहत रांची को धुम्रपान मुक्त घोषित किया गया। इस धारा के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान निषेेध है।

जिले को तंबाकू मुक्त करना है, मुहिम जारी रहेगी – उपायुक्त

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है, ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी, रांची जिला को अभी तंबाकू मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं का जिले में पूरी तरह से पालन हो इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निरंतर जांच अभियान चलाते रहने का निदेश दिया।

कार्रवाई जारी रहेगी – उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि जिले में तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा)-2003 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी रहेगी। इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर बनायी गयी टीम निरंतर जांच करेगी और कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग दें रांची वासी – उपायुक्त

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने रांची वासियों से स्वस्थ समाज के निर्माण मंे सहयोग की अपील की है, उन्होंने कहा कि सभी नागरिक तंबाकू नियंत्रण कानून का पूर्ण सम्मान करें और किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न धुम्रपान करें और न ही इसको बढ़ावा दें, ताकि अप्रत्यक्ष धुम्रपान के प्रभाव से आम लोगों को बचाया जा सके।

राँची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में जिले में तंबाकू नियंत्रण के दौरान अब तक किये गये कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी। इस दौरान जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति के सभी सदस्य, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।