Jharkhand:खूँटी जिला प्रशासन ने अवैध खनन कर बालू का उठाव मामले 12 ट्रैक्टर जप्त करते हुए 28 लोगों को हिरासत में लिया,पूछताछ के बाद कई लोगों को छोड़ा गया।

खूँटी।खूँटी प्रखंड अंतर्गत तारुब गांव स्थित कांची नदी में छापेमारी कर एसडीएम हेमंत सती ने बालू लदे 12 ट्रैक्टर जब्त किया हैं। साथ ही 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी एसडीएम हेमंत सती ने बुधवार को मीडिया को दी।एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन कर बालू का उठाव करने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर खनन विभाग, वन विभाग, एसडीपीओ, सीओ एवं खूँटी जिला बल के साथ देर रात छापामारी की गई। जहां से 12 बालू लदे ट्रैक्टर एवं 28 लोगों को हिरासत में लिया गया। छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर मौके से भाग निकले।एसडीएम ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। खनन विभाग, वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान यदि पाया जाता है कि अवैध खनन वन भूमि में किया जा रहा था तो फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।वही सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार कई लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है जिसमें कई मजदूर शामिल है।।