झारखण्ड के 500 से ज्यादा थाने हैं,सिर्फ 126 थानों में लगें है सीसीटीवी कैमरे

राँची।देश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाए जाने की बात सुप्रीम कोर्ट की ओर से कही गई है, बावजूद इसके झारखंड के कई पुलिस स्टेशन अब भी ऐसे हैं जहां कैमरे नहीं लगे हैं।रिपोर्ट के अनुसार, झारखण्ड के 564 पुलिस थानों में से केवल 126 सीसीटीवी कैमरे लगा है।हालांकि 334 थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जारी है।थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जिम्मेदारी झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रोमोशन ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलोजी (जैप आइटी) की है।

देश भर के 17535 थाने में लगे है 14834 सीसीटीसी कैमरा

देश भर के 17535 थाने में 14834 सीसीटीसी कैमरा लगे है। जिनमें आंध्रप्रदेश में 599, अरुणाचल प्रदेश में 99, असम में 329, बिहार में 957, छत्तीसगढ़ में 443, गोवा में 44, गुजरात में 622, हरियाणा में 381, हिमाचल प्रदेश में 136, कर्नाटक में 1052, केरला में 538, मध्यप्रदेश में 859, महाराष्ट्र में 663, मणिपुर में 00, मेघालय में 25, मिजोरम में 40, नागालैंड में 28, ओडिसा में 584, पंजाब में 425, राजस्थान में 01, सिक्किम में 13, तमिलनाडु में 1578, तलेंगना में 842, त्रिपुरा में 73, उत्तरप्रदेश में 1533, उत्तराखंड में 159, वेस्ट बंगाल में 637, अंडमान निकोबार में 24, चंडीगढ़ में 17, दादर नगर हवेली में 08, दिल्ली में 1941, जम्मू कश्मीर में 51, लद्दाख में 07 सीसीटीवी कैमरे लगे है।

सभी थानों में लगने है सीसीटीवी कैमरे

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने पूरे देश में सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने संबंधित आदेश जारी किया था। कोर्ट ने अपने आदेश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने को कहा था कि प्रत्येक थाने में प्रवेश और निकासी के स्थान, मुख्य प्रवेश द्वार, हवालात, सभी गलियारों, लॉबी, स्वागत कक्ष और हवालात कक्ष के बाहर के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे हों। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि थाने में जाने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ पुलिस दुर्रव्यवहार न करे।