Jharkhand:चतरा एसपी ऋषभ झा ने एएसआई नागेश्वर पंडित को लाइन हाजिर कर दिया,एएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.

चतरा।जज को रिश्वत देने का सुझाव देने वाले एएसआई को एसपी ऋषभ कुमार झा ने किया लाइन हाजिर कर दिया और एएसआई के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई शुरु की गई है।गौरतलब है कि प्रतापपुर थाना में पदस्थापित एएसआई नागेश्वर पंडित पर लगे आरोप के बाद एसपी ऋषभ झा ने तुरंत एसडीपीओ चतरा से मामले की जांच करवाई गई और बीते 4 दिसंबर को एएसआई नागेश्वर पंडित को लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

क्या है मामला:-

जिला के प्रतापपुर थाना में पदस्थापित एएसआई नागेश्वर पंडित का ऑडियो सामने आया था. इस ऑडियो में एएसआई नागेश्वर पंडित घूमा फिराकर रिश्वत की मांग कर रहे थे, यही नहीं वह जज तक को पैसे देने की बात कह रहे थे।इस मामले को पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया था, और चतरा पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया था।गौरतलब है कि जमीन से जुड़े मामले में मदद के लिए एक युवक ने प्रतपापुर थाना में पदस्थापित एएसआई नागेश्वर पंडित को कॉल किया और युवक एएसआई को बताया कि जमीन से जुड़ा मामला फिलहाल कोर्ट में है,लेकिन दूसरा पक्ष उस जमीन पर घर निर्माण का कार्य कर रहा है. बातचीत के दौरान एएसआई ने माना कि दूसरा पक्ष गलत कर रहा है. इसके बाद वह आगे बोलते हैं कि जज को कुछ पैसा दे दो, ऐसे झोला उठाकर जाओगे तो कोई काम नहीं करेगा।इस पर युवक एएसआई नागेश्वर पंडित को पैसा देने का ऑफर करता है, लेकिन एएसआई खुद पैसे लेने से इंकार कर जाते हैं और फिर बात घुमाने लगते हैं।