Jharkhand:बसिया पुलिस ने लूट की योजना बनाते दो अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार,दो फरार

गुमला।जिले के बसिया थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।ये घटना बसिया थाना क्षेत्र के टेकरा जंगल के समीप की है।पुलिस ने दोनों अपराधियों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बसिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चित्रा जंगल के आसपास बासिल इंदवार व उसके तीन सहयोगी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।सूचना पर पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बसिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।पुलिस जंगल की ओर प्रस्थान किया तेतरा जंगल में कुछ दूर जाने पर जंगल के बीच मे चार व्यक्ति लूट की योजना बना रहे थे।पुलिस को देखते ही अपराधी भगने लगे पुलिस ने दौड़ाकर दो युवका को पकड़ा। दो युवका घने जंगल मे भाग निकले। गिरफ़्तार किये युवका का नाम पूछने पर बासिल इंदवार 23 वर्ष और नेहरू नायक 19 वर्ष पालकोट टेंगरिया निवासी।वहीं अपराधियों ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि चारो जंगल मे बैठकर सोकरा निवासी इमिल कुजुर के घर से पैसा लूटने की योजना बना रहे थे।इसी बीस पुलिस को सूचना मिल गई। 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया व 2 अपराधी भागने में सफल रहे जिसकी तलाश की जा रही है।अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल व पैकेट में 2 जिंदा गोली बरामद हुआ है।बरामद हथियार के संबंध में जानकारी पूछने पर इनलोगो ने बताया कि हथियार फरार अपराधी पारस सिंह का जो प्रतिबंध पीएलएफआई संगठन के लिये काम करता है।उसी ने हथियार दिया था।पारस सिंह के पास रायफल है व एक अन्य अपराधी मड़वाडी सिंह के पास देसी कट्टा है जो अपने साथ लेकर भाग गया।पुलिस के द्वारा चारो अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए 2 अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है व दो अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।