झारखण्ड:सिमडेगा पुलिस ने 15 मोबाइल के साथ दो मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार,मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद

सिमडेगा:-सिमडेगा पुलिस ने सक्रिय मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।रविवार को एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए बताया कि सिमडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलडेगा डीपा टोली निवासी दिनेश कुमार के मोबाइल दुकान से 16 फरवरी की रात्रि में मार्केट कंपलेक्स पर 15 मोबाइल चोरी हो गई थी।जिसको लेकर उन्होंने मामला दर्ज कराया था।सिमडेगा थाना प्रभारी दयानन्द कुमार के द्वारा विशेष छापामारी दल गठन किया गया जिसके बाद बानो थाना क्षेत्र के कानारोवा ,कोलेबिरा थाना के लचरागढ़ एवं सिमडेगा में लगातार छापामारी की गई।इस मामले में उद्बोधन करते हुए चोरी किया गया सभी 15 मोबाइल बरामद, पावर बैंक, चार्जर हेडफोन बरामद कर लिया गया एवं दो मोबाइल चोर पकड़े गए जिसमें से एक नाबालिक है।तथा एक व्यक्ति कृष्णा प्रधान बानो थाना क्षेत्र अंतर्गत कानारोवा गंझूटोली निवासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया एवं नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजा गया। आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढराय पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा एवं एएसआई अक्षयवर राम उपस्थित थे।
रिपोर्ट:विकास साहू