Jharkhand:अपहरण के तीन महीने के बाद बिहार के कारोबारी का नरकंकाल पलामू में बरामद

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में एक नरकंकाल बरामद हुई है।बताया गया कि अपहरण के तीन महीने के बाद बिहार के कारोबारी का नरकंकाल बरामद हुआ है।औरंगाबाद के रहने वाले कारोबारी मिथिलेश प्रसाद का नरकंकाल बरामद हुआ है।इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस पुछताछ कर रही है।गौरतलब है कि बिहार औरंगाबाद जिले के रहने वाले कारोबारी मिथिलेश प्रसाद का बीते 26 मई को पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी से अपहरण हुआ था। अपहरण के बाद 10 लाख रुपए की फिरौती भी वसूली गई थी।

क्या है मामला

जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में 26 मई की रात करीब 11 बजे स्पीड ब्रेकर के पास औरंगाबाद की ओर से आ रही एक कार के आमने सामने हो गयी। दोनों गाड़ी रुक गयी. गाड़ी रुकते ही दो लोग उतरे और चालक को गाली गलौज करते हुए मिथिलेश प्रसाद और उनके चालक श्रवण प्रजापति को जबरन उतार कर अपनी गाड़ी में बिठाकर साथ ले कर फरार हो गए थे।