Jharkhand:आइईडी ब्लास्ट में एक जवान गंभीर रूप से घायल,गुमला-लोहरदगा सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में हुई है

गुमला।झारखण्ड में गुमला जिले के गुमला-लोहरदगा सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में आईडी ब्लास्ट हुआ है।जिसमें एक जवान के घायल होने की खबर है।घायल जवान कोबरा बटालियन 203 के जवान दिलीप कुमार का दोनों पैर उड़ जाने की खबर है।यह घटना गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में हुई है।घायल जवान को राँची भेजा गया गया।पुलिस सर्च अभियान चला रही है।घटना सुबह करीब 9.30 बजे बताया जा रहा है।

जंगलों को अपना सुरक्षित जोन बनाने के लिए नक्सलियों ने आइइडी बम लगा रखा है

गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिला से सटे जंगलों को अपना सुरक्षित जोन बनाने के लिए नक्सलियों ने आइइडी बम लगा रखा है. ताकि पुलिस जब नक्सलियों को खोजने जंगल में घुसे तो आइइडी की चपेट में आकर पुलिस को नुकसान पहुंचे. परंतु नक्सलियों के इस आइइडी बम की चपेट में आने से गांव के बेकसूर ग्रामीण मारे जा रहे हैं. अगर हम गुजरते वर्ष 2021 की बात करें, तो अब तक पांच ग्रामीण आइइडी ब्लास्ट में मारे जा चुके हैं. जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं. कुछ लोग बम से अपना पैर गंवा कर घर में अपाहिज बने बैठे हैं. दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है. यहां तक कि गुमला में दो पुलिसकर्मी भी आइइडी की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं.