Jharkhand:कोरोना वैक्सीन लगाने के 10 मिनट बाद व्यक्ति हुआ बेहोश,रिम्स लाया जा रहा था,रास्ते में मौत हो गई

सिमडेगा। सिमडेगा में कोरोना का टीकाकरण लेने पहुंचा एक शख्स की टीकाकरण के बाद 10 मिनट बाद बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे सिमडेगा सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रिम्स लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वो अपने घर से 10 किलो मीटर पैदल चलकर ही कोरोना टीकाकरण केंद्र पंहुचा था। मृतक अपने पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवाया था। टिका लगने के 10 मिनट बाद उसे उल्टी होना शुरू हो गया जिसके बाद बेहोश हो गया। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया था. बता दें कि सिमडेगा के केशर पंचायत के स्वास्थ केंद्र में टीका लिया था. करीब 65 वर्षिय जेठू कोटवार सिमडेगा के हल्दीबेड़ा का रहने वाला है. फिलहाल शव को रिम्स के शव गृह में रखा गया था।शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। गाइडलाइन के तहत अधिकारियों के निगरानी में इस मामले की जांच की जाएगी।कैसे मौत हुई है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा