जमशेदपुर:एएसआई अश्लील फोटो दिखाकर बहन को ब्लैकमेल करता था,1.63 लाख आरोपी को दी थी-तृषा पटेल की बहन

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के बिष्टुपुर साउथ पार्क निवासी वर्षा पटेल उर्फ तृषा की हत्याकांड में नया मोड़ आया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी एएसआई ने पुलिस को बताया था कि उसकी कथित प्रेमिका तृषा फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रही थी।इसलिए उसकी हत्या की ।लेकिन अब मृतका के बहन ने नया खुलासा की है।बता दें वर्षा पटेल की हत्या कर बोरे में बंद कर टेल्को के तालाब में फेकने के आरोपी एएसआई धर्मेंद्र कुमार को पुलिस जेल भेज चुकी है।पुलिस के अनुसार वर्षा अश्लील वीडियो दिखाकर धर्मेंद्र को रुपयों के लिए ब्लैकमेल करती थी धर्मेंद्र ने उसे 40 हजार रूपए भी दिए।

वहीं मृतिका की बहन जया पटेल के अनुसार धर्मेंद्र ही अश्लील फोटो दिखाकर वर्षा को ब्लैकमेल करता था।उसने अपनी बहन की शादी के लिए वर्षा से दो लाख रुपए मांगे थे।तृषा ने किसी तरह 8 नवंबर को 1.64 लाख रुपए जमा कर आरोपी एएसआई धर्मेंद्र को दिए जब उससे पूछा गया कि इतने रुपए उसने धर्मेंद्र को क्यों दिए तब उसने बताया कि धर्मेंद्र के पास उसकी कुछ तस्वीर है जिसे दिखाकर वह धमकी देता रहता है।उसके बाद 12 नवंबर को धर्मेंद्र वर्षा को घर से ले गया था। जब वर्षा देर रात तक घर नहीं आई तो घर वालों ने उसके मोबाइल पर फोन किया।रात भर फोन की घंटी बजी पर फोन किसी ने नहीं उठाया।दूसरे दिन दोपहर तक फोन की घंटी बजने के बाद फोन बंद हो गया।दो दिन के इंतजार के बाद वे लोग बिष्टुपुर थाना में सनहा दर्ज कराने पहुंचे पर वर्षा की फोटो नही होने की वजह से शिकायत नहीं कर पाए।इस बीच धर्मेंद्र से फोन पर बात होने पर वह लगातार शिकायत नही करने के बात कहता रहा।धर्मेंद्र ने खुद को शादी शुदा भी नही बताया था।

बता दे कि 12 नवंबर को घर से गायब वर्षा का शव टेल्को के तार कंपनी तालाब से 17 नवंबर को एक बोरे में मिला था। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने साकची थाना में पद स्थापित एएसआई धर्मेंद्र को उसके पैतृक गांव बिहार से गिरफ्तार किया था।

इधर मृतिका की बहन के आरोप के बाद पुलिस जांच में जुटी है।सही में एएसआई ने फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रुपया लिया है।