#कोरोना ब्रेकिंग:झारखण्ड में 891 मरीज के साथ जमशेदपुर पहले स्थान पर,759 मरीज के साथ राँची दूसरे स्थान पर,सबसे कम गोड्डा जिला में है,रिपोर्ट देंखे कौन जिले में कितना है कोरोना पॉजिटिव मरीज …

राँची।झारखण्ड में कोरोना का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है कि राज्य के हर जिले में कोरोना मरीज की संख्या लगभग तिहाई अंक में पहुंच गया है।आज 20 जुलाई के सुबह 10 बजे के आंकड़े अनुसार राज्य में जमशेदपुर 891 मरीज के साथ टॉप पर है वहीं राँची 759 मरीज के साथ दूसरे स्थान पर है।वहीं गोड्डा सबसे कम 37 हैं।आज के आंकड़े अनुसार राज्य की स्थिति हर जिले में मरीज की संख्या ये है।
बोकारो-120, चतरा-219, देवघर-112,धनबाद-374, दुमका-39,जमशेदपुर-891,गढ़वा-245,गिरिडीह-215,गोड्डा-37,गुमला-156,हजारीबाग-418, जामताड़ा-42,खूँटी-44,कोडरमा-353,लातेहार-207,लोहरदगा-160, पाकुड़-115, पलामू-116 रामगढ़-243,राँची-759,साहेबगंज-95,सरायकेला-121,सिमडेगा -387,चाईबासा-131 कुल 5599 है।

बता दें 19 जुलाई रविवार को मिले 200 नए कोरोना पॉजिटिव जिसमें से बोकारो से 3, देवघर से 4, धनबाद से 18, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 61 गढ़वा से 3, गिरीडीह से 4, गोड्डा से 1, गुमला से 6, हजारीबाग से 26, खूंटी से 1, कोडरमा से 5, लोहरदगा से 25, रामगढ़ से 1, राँची से 32, साहेबगंज से 5,सरायकेला 3,राज्य में कुल आंकड़े 5599 हुए।

Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 5599 पोजिटिव केस, 2842 सक्रिय केस, 2718 ठीक, 56 मौतें शामिल।