ये कैसे हो गया❓जिस दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस एक महीने तक नहीं पकड़ सकी, मीडिया में खबर आते ही एएसआई 24 घंटे में गिरफ्तार !

ये कैसे हो गया ❓जिस दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस एक महीने तक नहीं पकड़ सकी, मीडिया में खबर आते ही एएसआई 24 घंटे में गिरफ्तार

राँची।जिस गैंग रेप के आरोपी पुलिस वाले को राँची पुलिस एक महीने तक घटना के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। मामला को दबाने की कोशिश की। वह मीडिया में खबर आते ही 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हो गया। राँची पुलिस ने गैंग रेप के आरोपी राज कुमार शर्मा को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें ये दूसरी सबसे घटना है झारखण्ड पुलिस विभाग में इससे पहले। झारखण्ड में आईजी नटराजन बलात्कार कांड मामला अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बना था। उस वक्त पुलिस का आलाधिकारी आरोपों के कठघरे में था। नटराजन का करियर बर्बाद हुआ, और वो आज भी खुल्ला घूम रहा है। अब एक और मामला झारखण्ड के लिए काला स्याह धब्बा साबित हो रहा है। जी हां राजधानी राँची के पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से बलात्कार किया गया। आरोपी खुद खाकी वर्दी वाला ही है। साथ ही नाबालिग बच्ची का पिता भी पुलिस महकमे में ही है। जब पीड़िता घटना के बाद अपने फेसबुक फ्रैंड के पास मदद के लिए गई तो उसने भी अपने बाकी साथियों के साथ उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिग पीड़िता के मन पर क्या बीती होगी इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

नाबालिग मामले में ऐसे होता गया घटनाक्रम और पुलिस चुप्पी साधे रही

12 अगस्त को लड़की लापता हुई। रात में गेस्ट हाउस में गैंगरेप किया गया।
13 को लड़की डालटनगंज से बरामद हुई।इसी दिन अपहरण का मामला भी दर्ज हुआ।
14 को राँची पहुंची।
15 को मेडिकल पूछताछ में दुष्कर्म की जानकारी
16 को भी मेडिकल दुष्कर्म की पुष्टि
17 को कोर्ट में बयान- दुष्कर्म की जानकारी
18 को सीडब्ल्यूसी में बयान में दुष्कर्म की और घटना का पूरा डिटेल उसके बाद अगस्त महीना खत्म,राँची पुलिस सीडब्ल्यूसी के बयान को कोई तब्ब्जों नही दिया।

फिर 1 से 17 सितंबर तक भी कोई सुगबुगाहट नहीं कि पुलिस गेस्ट हाउस में रेप हुआ है।

खुलासा-
18 अगस्त को 10 बजे एक पत्र के माध्यम से खुलासा शुरू
दिन के 12 बजे बाद

हेलो -सर कोई दुष्कर्म की घटना हुई है क्या ?

सर -नहीं नहीं कौन बोल दिया कोई ऐसी घटना नहीं हुई है

स.-सर हुई है 12 अगस्त को कोई घटना केस नम्बर ये ….

सर -हां हां एक घटना हुई है अपहरण कर शादी का मामला था दोनो आरोपी जेल भेज दिए हैं
ओके सर

थोड़ा उच्च अधिकारी से-
स. हेलो सर जी नमस्ते सर एक बात पूछे क्या 12 अगस्त को कोई पुलिस गेस्ट हाउस में रेप हुई है क्या ?
सर -आपको बेमतलब का ख़बरवा कहाँ से मिलता है ऐसे कोई घटना नहीं घटी है

स.परन्तु सर मेरे पास पीड़िता का बयान का पत्र है

सर -इस सम्बंध में थाना प्रभारी से बात करें
ओके सर

देर शाम

स.नमस्ते सर
कोई सर इस केस नम्बर में कोई जानकारी दीजिये

सर-बताये ना वही अपहरण का मामला था आरोपी गिरफ्तार हो गई ।
-ठीक है सर

रात 9 बजे

मैडम को फोन
ट्रिंग ट्रिंग….नहीं उठाया

11 बजे रात ख़बर अपलोड
सुबह एक दैनिक अखबार में चार लाइन का ख़बरवा अपडेट अखबार वाले पत्रकार और स.इस मुहिम में जुड़े थे दिन से ही

स.क्या करें क्या करें

19 सितंबर सुबह 9 बजे
स .मैडम नमस्ते ,ऐसे घटना हुई है

म.हां एक महीने हो गई अभितक पुलिस भी नहीं कुछ किया है और न ही मीडिया में ख़बर आई है।

स.मैडम आज छपेगा बस आपसे जानकारी लेना था सही मामला क्या है।
मैडम -मामला सही है बच्ची से दुष्कर्म हुई है और उसमें पुलिस वाले का नाम आया है।
ओके मेडम

अपलोड ख़बरवा अपडेट हो गया

शाम में

कई मित्रों को जानकारी मिली
20 सितंबर को सुबह के अखबारों के पन्नो में आया पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से गैंग रेप

फिर क्या हुआ सब जानते है।

राजभवन से घन्टी बजी साहब को बुलाया गया..

आखिर कौन बचा रहा था और क्यों?
एक ही दिन में शर्मा जी की पहचान कैसे हो गई।
शर्मा जी गिरफ्तार भी हो गए

आखिर एक पिता का दर्द को क्यों छुपा रहा था पुलिस ?

अगर खुलासे नहीं होते तो दुष्कर्मी को सजा मिलती?

सवाल झारखण्ड पुलिस से ??