बंद सरकारी स्कूल भवन में शराब माफिया चला रहा था मिनी शराब फैक्ट्री,भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,झारखण्ड और बिहार का शराब तस्कर फरार..

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में पुलिस ने शराब तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है।जिला पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मयूरहंड थाना क्षेत्र अलगडीहा गांव से नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए लाखों की सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस ने इस मामले में झारखण्ड व बिहार के चार अंतरराज्यीय तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि तस्कर मिनी शराब फैक्ट्री को गांव के बंद सरकारी स्कूल भवन में चला रहे थे। करीब चार साल पहले स्कूल का समायोजन नजदीक के दूसरे स्कूल में कर दिया गया था। उस समय से स्कूल का भवन बेकार पड़ा हुआ है। तस्कर इसी का लाभ लेकर वहां पर मिनी फैक्ट्री लगाए थे। यहां पर नकली शराब बनाकर उसे बिहार खपाया जाता था। इसी क्रम में इसकी जानकारी एसपी को मिली और उन्होंने ने इटखोरी के पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। गठित दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जर्जर विद्यालय में छापेमारी की।

बताया जाता है कि छापेमारी के क्रम में इंपेरियर ब्लू का 37 प्रिंटेड कार्टन में 375 एमएल का 888 बोतल, रायल स्टेज का 23 प्रिंटेड कार्टन में एमसी डावेल्स का 375 का 552 बोतल, इंपेरियल ब्लू के छह कार्टन में 209 बोतल, बिना स्टीकर का एमसी डावेल्ट के 170 बोतल, रायल स्टेज के 180 एमएल का बिना स्टीकर का कुल 35 बोतल, 200 लीटर क्षमता का दो प्लास्टिक का ड्रम, 500 लीटर का प्लास्टिक का दो सिंटेक्स, पटवन का एक पंप, प्लास्टिक के गैलन में पांच लीटर काला रंग का केमिकल जैसा तरल पदार्थ आदि बरामद हुआ है।

वहीं पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यायल केदारनाथ राम ने ने बरामदगी की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि नकली शराब की पेटी निर्यात करने की तैयारी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। उन्होंने बताया कि अलगडीहा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, खैरा गांव निवासी दिलीप सिंह, बांसडीह गांव निवासी सूर्यदेव सिंह व बिहार के रोहतास जिला के सोनबरसा गांव निवासी हरेराम सिंह मिनी फैक्ट्री स्थापित किया था। नकली शराब बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। चारों आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।