खूँटी सदर अंचल अंतर्गत जमीन हेराफेरी मामले में उग्र ग्रामीणों ने अर्द्धनिर्मित घर तोड़ा

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी सदर अंचल अंतर्गत कालामाटी मौजा में डीयर पार्क के सामने स्थित लगभग सात एकड़ जमीन पर अपना दावा बताकर पूरे गांव के लोग दो दिनों से बैठक कर रहे हैं। सोमवार को बैठक करने के बाद मंगलवार को हरवे-हथियार के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने विवादित जमीन पर बने अद्धनिर्मित घर को ध्वस्त कर दिया और उसके बाद जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया। फुदी पंचायत के पूर्व मुखिया ने बताया कि कालामाटी की यह जमीन वर्षों पूर्व आदिवासियों के पूर्वजों ने अहीर जाति के लोगों से खरीदी थी। जिसकी लगातार रसीद भी गांव के लोग कटवा रहे हैं। जमीन पर गांव के लोगों का कब्जा भी है। इसी बीच कुछ लोग इस जमीन की एकमुश्त 60 वर्षों की रसीद कटवाकर जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं। पूर्व मुखिया ने कहा कि आदिवासियों की जमीन हड़पने के प्रयास का यह बड़ा मामला है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की बैठक में खूंटी सीओ को उक्त प्लॉट पर बुलाकर पूरे मामले की जांच करने की मांग की गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीसी को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।