जमीन विवाद में अपराधियों ने दंपती को मारी थी गोली,पांच गिरफ्तार,चार देशी कट्टा,पांच गोली समेत कई अन्य सामान बरामद

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के जेटके स्थित मोरंग नदी पुल पर अपराधियों ने दंपति को गोली मार दी थी।जिसमें महिला समरी तुरी की मौके पर मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिऱफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया की जमीन विवाद को लेकर दंपति को गोली मारी गई थी। गिरफ्तार हुए अपराधियों में चार्ल्स किस्कू, सत्या किस्कू,बिट्टू किस्कू, बाढराय हांसदा और मुकेश मिर्धा शामिल है।इनके पास से पुलिस ने चार देशी कट्टा, पांच गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

दो किमी भाग कर बाबूलाल ने जान बचायी

घटना के संबंध में घायल बाबूलाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पैदल जेटके से बाबूपुर बरहेट की ओर आ रहा था। इस दौरान अपराधियों ने उन दोनों पर गोलियां चलाई।उसकी पत्नी समरी तुरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।बाबूलाल को पेट और गर्दन पर दो गोली मारी गयी। हालांकि बाबूलाल घटनास्थल से निकल भागने में सफल रहा। लगभग दो किलोमीटर तक दौड़ कर वह बाबूपुर गांव पहुंचा. उसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसका इलाज डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा किया।बाबूलाल ने बताया कि वह बोरियो थाना क्षेत्र के गौरीपुर में रहता है।वह अपने घर बोड़बांध आ रहा था। बताया कि 5-6 की संख्या में अपराधी थे।