गिरिडीह:दर्जनों यात्रियों से भरी बस पर अचानक बिजली पोल गिरा,बस में करंट प्रवाहित होने लगा,बाल बाल बचे दर्जनों यात्री

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह शहर के बीचोबीच नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर चौक के पास एक बस पर अचानक बिजली का पोल गिर गया,जिससे बस में करंट प्रवाहित होने लगा।जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाया,जिससे बस में सवार 80 लोगों की जान बच सकी। बिजली सप्लाई काटने के बाद बस में सवार सभी लोगों को उतारा गया।बस में सवार सभी लोग बिहार के रहने वाले थे।दरअसल बिहार के मधुबनी से एक बस में लगभग 80 लोग सवार होकर गिरिडीह पहुंचे थे। बस पर सवार लोगों को हरसिंगरायडीह स्थित उत्सव उपवान जाना था।बस चालक बस को लेकर शहर के रास्ते मकतपुर चौक के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क के ऊपर से गुजरी टेलीकॉम कंपनी की तार बस के ऊपरी हिस्से में फंस गया। इसके बाद सड़क किनारे लगाये गये बिजली के खंभे टेढ़ा होकर झुक गए।खंभे के झुकते ही बिजली की तार बस की बॉडी से सट गई। इसके बाद बस में बिजली करंट प्रवाहित होने लगा। बिजली के पोल के झुकते ही स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई बंद करवाई।इससे बस में सवार लोगों की जान बच सकी।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे।स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से कहा कि पहले से बिजली पोल जर्जर था। इस पोल को बदलने के लिए कई बार शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है।