इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग,कई गाड़ियां जलकर खाक…

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। इससे पूरा शोरूम धू-धू कर जल उठा।अगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।घटना टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदू गाछ के बगल स्थित बंसल मोटर इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में घटी।बताया जाता है कि गुरुवार की रात 8 बजे के आसपास बंसल मोटर इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में अचानक भयंकर आग की लपटें निकलने लगी। सड़क से आने जाने वाले लोगों ने जब इसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने तुरंत अग्निशमन दल को भी इसकी जानकारी दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।आग लगने के बाद मुख्य सड़क के किनारे भीड़ लग गई। वहीं बाइक शोरूम के आसपास की बिल्डिंग के लोग भी हलकान रहे और अफरा तफरी मची रही। बताया जाता है कि इस भयंकर आगजनी की घटना में शोरूम को लाखों का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।बताया जाता है कि जिस इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में आग लगी है, वह तकरीबन 4 माह पहले ही खोला गया था।इस आगजनी की घटना में 20 से भी अधिक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और बाइक जलकर स्वाहा हो गए। शोरूम के संचालक अमित कुमार बंसल ने बताया कि देर शाम शोरूम बंद करने के बाद आगजनी की घटना घटित हुई है। जिसमें इन्हें तकरीबन 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है।