#jharkhand:खूँटी के कर्रा थाना क्षेत्र से हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल..

खूँटी।आपसी विवाद और हत्या करने की आशंका को लेकर महेश महली की हत्या हुई थी।एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए महेश हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में नंदकिशोर गोप और रूपेश कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।गिरफ्तार हुए नंदकिशोर से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि मृतक महेश से उसकी दोस्ती खूंटी जेल में हुई थी।जेल से छूटने के बाद दोनों को एक दूसरे पर जान से मारने का शक था।साथ ही उसका महेश के साथ किसी बात को लेकर बाद में आपसी विवाद भी हो गया था।इसी वजह से नंदकिशोर ने अपने सहयोगी रुपेश के साथ मिलकर महेश महली की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कर्रा थाना क्षेत्र के लारता डहुटोली निवासी महेश महली की बीते 25 जून की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।मृतक की पत्नी ने कर्रा थाना में दो नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।घटना के संबंध में मृतक महेश महली की पत्नी रेशमी ने बताया था कि 25 जून की रात करीब 8.30 बजे मैं अपने पति व बच्चे के साथ घर में थी. अचानक बाहर से पति का नाम लेकर किसी ने आवाज लगाई. आवाज सुनकर मैंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही दो युवक तिरला ग्राम निवासी रूपेश कुमार सिंह व ग्राम सुमुन्द्र निवासी नन्दकिशोर गोप घर मे घुस गए।दोनों ने मेरे पति को जबरदस्ती घर से बाहर निकाला. इसके बाद मैं भी उन लोगों के पीछे-पीछे गयी. घर से करीब 75 मीटर की दूरी पर एक बाइक खड़ी थी और वहां एक अज्ञात युवक भी था वहां पहुंचकर रूपेश ने मुझसे वापस लौट जाने को कहा, लेकिन मैं वहीं रही. इसी बीच रूपेश ने मेरे पति के सीने पर गोली मार दी।