होली में खपाने के लिए तैयार हो रहा था नकली शराब,उत्पाद का छापा,बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, मकान मालिक सहित चार गिरफ्तार

लंबे समय से अमेठिया नगर नामकुम में चल रहा था नकली अवैध शराब का धंधा, कोलकाता से आता है खाली बोतल व रैपर

राँची।होली के दौरान राजधानी राँची में अवैध नकली शराब बड़ी मात्रा में खपाने की तैयारी चल रही थी। शनिवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने नामकुम के अमेठिया नगर में छापेमारी कर नकली शराब बनाने के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उत्पाद की टीम ने बड़ी मात्रा में नकली शराब तो जब्त किए ही, इस धंधे के सरगना सहित चार को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि अमेठिया नगर नामकुम में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। इसी सूचना पर वहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उत्पाद की टीम ने नाइट गर्ल व्हिस्की की 105 पेटी शराब, विभिन्न ब्रांड के कांर्क, रैपर, बोतल बरामद किया गया। ये नकली शराब बनाने के लिए मंगाए गए थे। जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें मकान मालिक और सरगना शंभू प्रसाद, उसके तीन सहयोगी महेश प्रसाद, अनीश कुमार और अनिल कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया।

कार व बाइक से होती थी माल की सप्लाई

उप्पाद की टीम ने इनके वाहनों को भी जब्त किया है। इसमें एक कार और एक दो पहिया वाहन शामिल है। टीम को जानकारी मिली कि इन्हीं वाहनों से ये लोग नकली तैयार शराब राँची के आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। छापेमारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद ललित सोरेन कर रहे थे। उनके साथ अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता,पंकज कुमार,रविरंजन, आशीष पांडेय व अन्य शामिल थे।

सस्ते शराब किए जाते है तैयार, ताकि आसानी से आसपास के इलाकों में खप जाए

300 से 400 रुपए में पूरी बोतल बिकने वाली सस्ती शराब ये तैयार करते है। ताकि राँची के आसपास के इलाकों में व चलने वाले होटलों व ढाबों में आसानी से खप जाए। नकली शराब तैयार करने के लिए खाली बोतल और ब्रांडेड शराब रैपर ये कोलकाता से मंगवाते है। ताकि नकली और असली में पता नहीं चल सके। नकली शराब बोतल में भरने के बाद उसका कार्क मशीन से सील करते है। ताकि पीने वाले को असली लगे।नकली शराब पीने से हो चुकी है 22 की मौत

नकली शराब पीने से राँची के 22 लोगो की मौत 2017 में हुई थी। डोरंडा में नामकुम में ही बने नकली शराब की सप्लाई में हुई थी। जिसे राँची के कई इलाकों को लोगो ने पिया था। इसके पीने से 22 लोगो की मौत हुई थी। इस कांड का मुख्य अभियुक्त नरेश सिंघानियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में नरेश सिंघानियां को उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है।

नकली शराब बनाने वालों की सूचना दे कार्रवाई होगी

नकली शराब कही भी बन रही हो इसकी सूचना उत्पाद विभाग को कोई भी दे सकता। ऐसे लोगो के विरुद्ध कार्रवाई चल भी रही है। हाल के दिनों में लगातार छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली शराब को जब्त किया गया है। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।–आरएल रवानी, सहायक आयुक्त उत्पाद