Breaking:गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर मयंक सिंह ने तुपुदाना के कारोबारी प्रवीण कुमार से एक करोड़ रुपया की रंगदारी मांगी,चार दिन पहले इनके पार्टनर से भी एक करोड़ रंगदारी मांगी गई थी।

राँची।गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को राँची पुलिस ने एक सप्ताह पहले रिमांड में लिया था पूछताछ के बाद जमशेदपुर के घाघीडीह जेल भेज दिया था।जेल जाने के बाद सुजीत सुजीत सिन्हा के नाम से एक सप्ताह में दूसरी बार रंगदारी मांगी गई है।इस बार सुजीत सिन्हा के नाम पर मयंक सिंह ने तुपुदाना के कारोबारी प्रवीण कुमार से एक करोड़ रुपया की रंगदारी मांगी है।गौरतलब है कि इससे पहले बीते 18 सितंबर को प्रवीण कुमार के बिजनेस पार्टनर और राईस मिल संचालक अनीश कुमार से भी सुजीत सिन्हा के नाम पर मयंक सिंह एक करोड़ रुपया रंगदारी मांगी थी।गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर मयंक सिंह के द्वारा प्रवीण कुमार को भेजे मैसेज में कहा है कि,प्रवीण बाबू मयंक सिंह बोल रहे हैं।सुजीत सिन्हा गैंग से, बॉस का मैसेज है आपके लिए बहुत जमीन कारोबार में माल कमा लिए हैं जरा अब ध्यान दीजिए हम लोग पर, एक करोड़ रुपया चाहिए एक सप्ताह के अंदर सपोर्ट कीजिएगा तो मदद समझेंगे नहीं तो रंगदारी ही समझ लीजिए.और बात इधर उधर मत करिएगा अनीश शर्मा की तरह, नहीं तो आपको आपके ऑडी में ही समाधि बनवा देंगे और अनीश शर्मा का क्या होता है देख लीजिएगा मयंक सिंह।

18 सितम्बर को पाटर्नर से

अधिवक्ता राजीव कुमार के भाई अनीश के व्हाट्सएप पर बीते 18 सितंबर को मयंक सिंह का मैसेज आया था।बोला गया कि सुजीत सिन्हा गैंग के मयंक सिंह बोल रहे है. बॉस का आदेश है की आप सहयोग के रूप में एक करोड़ नगद राशि दे तो आपसे रिश्ता आगे तक रहेगा और अगर तीन-पांच कीजिएगा तो रंगदारी के रूप में देना होगा।