छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक नक्सली ढेर

छतीसगढ़: मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए थे जिनमें दो जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। शहीद जवान कोबरा बटालियन के हैं। यूपी और छत्तीसगढ़ के जवान शहीद। बीजापुर के इरापल्ली में हुई मुठभेड़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई. पामेड़ में हुई इस मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए, जिसमें दो जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है.

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला किया था। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ की यह घटना पामेड़ के इरापल्ली में हुई जो बीजापुर जिले में पड़ता है. जो 2 जवान शहीद हुए हैं, वे 204 कोबरा बटालियन के हैं. इनमें एक जवान का नाम विकास कुमार है जो यूपी के बांदा जिले का रहने वाला था. दूसरे जवान का नाम पूर्णानंद साहू है जो छत्तीसगढ़ के राजनादगांव का रहने वाला था. दोनों जवान अविवाहित थे।