बड़ी खबर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू को ईडी का समन

राँची। ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को अवैध खनन घोटाले मामले में समन जारी किया है। अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी कर 1 अगस्त को ईडी कार्यालय बुलाया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ करेगी। अवैध खनन घोटाले मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम सामने आया था। पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिला है। इसी के आधार पर ईडी की टीम ने अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी किया है।

सरयू राय ने दिन में ट्वीट कर किया था दावा

झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने दिन में ही बड़ा दावा किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव पिंटू को समन करना चाहती है। कारण कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिल गया है।