झामुमो नेता सह सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा रिमांड अवधि बढ़ी, जारी रहेगी पूछताछ

राँची। झामुमो नेता सह सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने फिर से 6 दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले ईडी ने पंकज मिश्रा को 6 दिनों के रिमांड पर लिया था.इस दौरान ईडी पंकड मिश्रा से पूछताछ जारी रखेगी. ये अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही थी. जिसके बाद ईडी ने एक बार फिर पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. कोर्ट में पंकज मिश्रा को प्रस्तुत करने के बाद ED ने अदालत से वापस 8 दिनों की रिमांड मांगी थी. जिसका पंकज मिश्रा के अधिवक्ता ने विरोध किया था. बता दें कि ईडी ने पंकज मिश्रा को 6 दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग भी उसे मिले हैं.

राज्य के दो चर्चित मामलों की सुनवाई

राज्य के दो चर्चित मामलों की सुनवाई मंगलवार को राँची सिविल कोर्ट में हुई. पहला मामला मनरेगा घोटाले में निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की जमानत से जुड़ा था. तो दूसरा मामला राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो नेता पंकज मिश्रा से जुड़ी हुई थी। आईएएस पूजा सिंघल के मामले की सुनवाई के दौरान ईडी कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई की तारीख 3 अगस्त तय की है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया. ईडी कोर्ट ने उन्हें 6 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर जाने का आदेश दे दिया है. बताते चलें कि दोनों ही मामलों की सुनवाई ईडी के विशष न्यायाधीश की अदालत में हुई. ईडी ने पंकज मिश्रा को 8 दिनों की रिमांड पर देने की अपील कोर्ट से की. ईडी ने उनसे पूछताछ को जरूरी बताया. ईडी ने साहिबगंज में ईडी की छापेमारी को आधार बनाते हुए पूछताछ करने के लिए रिमांड की गुहार लगायी थी.