#DHANBAD:मछली मारने के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत,स्थानीय लोगों ने शव बाहर निकाला..!

धनबाद।धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत के मोर्चा टांड़ में शनिवार को तालाब में मछली मारने के दौरान डूबे 50 वर्षीय ठाकुर प्रसाद का शव रविवार को खुद पानी से ऊपर आ गया तो उसे निकाला गया।शनिवार को उसके डूबने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी लेकिन उसे खोजने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी।स्थानीय ग्रामीणों ने कई घण्टे अपने स्तर से काफी प्रयास किया परन्तु व्यक्ति का कोई पता नही चला।आखिर कार रविवार को दिन के लगभग 12 बजे तालाब में डूबे हुए व्यक्ति का शव खुद ब खुद पानी के ऊपर आ गया।स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकाला।समय रहते प्रशासन ध्यान देता तो बच सकती थी जान।घटना को लेकर मृतक का भतीजा एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि अगर वक्त रहते जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था की जाती तो शायद इसकी जान नहीं जाती।मुखिया प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि इस घटना से मृतक के परिवार पर पहाड़ टूट गया है क्योंकि मृतक 5 बच्चों का पिता था. परिवार में अकेला कमाने वाला सदस्य था।इसके चले जाने से परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा होगा।ऐसे में मृतक के परिवार को उचित मुआवजा धनबाद जिला प्रशासन के द्वारा मिलना चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा कि इतना बड़ा क्षेत्र होने के बावजूद गोताखोरों की टीम नहीं होना, अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. वक्त रहते स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना और बीडीओ को दी थी परन्तु जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया जिसके कारण ये घटना घटी।