#CORONA BREAKING:झारखण्ड में कोरोना वायरस से 12वीं मौत हुई,मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर है..

राँची।झारखण्ड में कोरोना से 12वीं मौत हो गयी है।ये मौत रिम्स में हुई है।मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था और उसकी उम्र 23 साल थी।वह ट्रक लेकर मुंबई से झारखण्ड आ रहा था. लेकिन रास्ते में ही ट्रक का एक्सिडेंट हो गया. जिसके बाद उसे रिम्स के एलबी मांझी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही शुक्रवार को मौत हो गयी।लेकिन मौत के बाद उसकी जो जांच कोविड जांच रिपोर्ट थी, वो पॉजिटिव आयी थी

यहां बता दें कि मृतक उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला था. फिलहाल शव को रिम्स के शवदाह गृह में रखा गया है।हालांकि झारखण्ड में इससे पहले ग्यारहवीं मौत भी हो चुकी है।

इससे पहले भी हुई है मौत

इससे पहले रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती एक 25 वर्षीय महिला की 17 जून को मौत हो गयी थी. यह झारखंड में कोरोना संक्रण से हुई दसवीं मौत थी।महिला पिठोरिया के मालसिरिंग की रहने वाली थी।उसका पति भी रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।

महिला को बेहोशी की हालत में रिम्स के औषधि विभाग में भर्ती कराया गया था. पहले महिला को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था।
11वीं मौत हजारीबाग में एक व्यक्ति का हुआ है।