धनबाद:बाइक सवार हाईवा गाड़ी के चपेट में आया,एक कि मौत,दो घायल

धनबाद।जिले के निरसा थाना अंतर्गत लखीमाता कोलियरी कार्यालय के गेट के समीप एनएच दो पर अज्ञात हाईवा की चपेट में आकर विद्यासागर कालोनी निवासी बाइक चालक 32 वर्षीय अवधेश शर्मा की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की गश्ती दल पहुंचा तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में खुदिया फाटक के समीप मुआवजे की मांग को लेकर एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार अवधेश शर्मा अपनी नई होंडा बाइक से निरसा से एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित आलाटांड गांव निवासी हीरालाल यादव एवं कविता मुर्मू को छोड़ने के लिए जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार लखीमाता कोलियरी गेट के समीप अज्ञात हाईवा निरसा से चिरकुंडा जाने वाली लेन से मुगमा से धनबाद की ओर जाने वाली लेन की ओर टर्निंग ले रहा था। अचानक हाईवा द्वारा टर्निंग के लिए घूमने के कारण पीछे से आ रहे बाइक चालक अवधेश शर्मा बाइक को नियंत्रित नहीं कर सके तथा हाईवा से जा टकराए। हाईवा से बाइक टकराते हीं बाइक पर सवार हीरालाल यादव एवं कविता मुर्मू सड़क पर दूर जा गिरे। हीरालाल यादव एवं कविता मुर्मू को मामूली चोटें आई है। वहीं अवधेश शर्मा हाइवा के पिछला चक्का के नीचे आ गए। इसके कारण हाईवा का पिछला चक्का उनके सर से टकराया गया और वह वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही हाईवा चालक हाईवा को लेकर भागने में सफल रहा। घटना घटित होते हीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना निरसा गश्ती दल को दी। गश्ती दल पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।