डीजीपी और सीआईडी डीजी ने सभी आईजी,डीआईजी और एसपी के साथ की बैठक,संगठित आपराधिक गिरोह और साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश

राँची।पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को जिलों के एसपी, एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीजीपी ने जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह और साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली उपलब्धियों, थानों में लंबित मामलों के निपटारे, राज्य में अपराध को नियंत्रित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की और दिशा- निर्देश दिये गये। बैठक में सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता सहित एडीजी,आईजी,डीआईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल थे।बैठक में राज्य के सभी थानों में लंबित कांडों की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट भी डीजीपी के सामने पेश की गई।बताया गया कि राज्य भर के अधिकांश थानों में लंबित मामलों को निपटा लिया गया है। जो मामले अभी भी लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश जारी किया गया।इसके अलावा पिछले दो सालों का प्रतिवेदित कांडों का आंकड़ा, प्रतिवेदित और निष्पादित कांड, संगठित अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, मानव तस्करी के वैसे कांड, जिसमें विक्टिम अभी तक मिसिंग हैं, के साथ ही वारंट और कुर्की निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई।