Jharkhand:स्पेशल ब्रांच के एडीजी समेत 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार

राँची।झारखण्ड सरकार ने राज्य के सात आईपीएस अधिकारी का बुधवार को तबादला कर दिया गया।वहीं एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार मिला है। स्पेशल ब्रांच के एडीजी पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीणा को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है।वहीं हटिया एएसपी का भी तबादला कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की रात जारी कर दी गयी है।

कौन-कौन कहां गए

–एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीणा को स्थानांतरित करते हुए एडीजी मुख्यालय बनाया गया है

–आईजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार अपने कार्यों के अतिरिक्त आईजी स्पेशल ब्रांच के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

–पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अश्वनी कुमार सिन्हा को कमांडेंट जैप 4 के पद पर पदस्थापित किया गया है।

–झारखण्ड जगुआर एसपी के पद पर पदस्थापित शैलेंद्र वर्णवाल को कमांडेंट जैप 9 साहिबगंज कमांडेंट बनाया गया।

–पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मोहम्मद रफी को कमांडेंट जैप 7 हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया।

–एएसपी हटिया के पद पर पदस्थापित विनीत कुमार को एसपी वायरलेस के पद पर पदस्थापित किया गया।

–एसडीपीओ चक्रधरपुर चाईबासा के पद पर पदस्थापित नाथू सिंह मीणा को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया।

–एएसपी सीसीआर राँची के पद पर पदस्थापित रिशमा रमेशन को धनबाद ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया।