Ranchi:सागर राम हत्याकांड में नामजद तीसरा आरोपी दिवेश ने कोर्ट में किया सरेंडर

राँची।पिछले महीने 5 जून की शाम नामकुम थाना क्षेत्र के पाहन टोली नामकुम बस्ती में हुई सागर राम की हत्याकांड के तीसरे आरोपी दिवेश सोनी ने आज बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।बता दें हत्याकांड में नामकुम पुलिस ने पूर्व में हत्या के मुख्य आरोपी सीटू साव एवं सीटू साव के भांजे आकाश साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वहीं दिवेश सोनी ,मदन यादव अन्य फरार चल रहा था।इसी बीच पुलिस से बचते हुए दिवेश सोनी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।बताया गया कि दिवेश के घर तीन दिन पहले पुलिस कुर्की करने पहुँची थी।परिजनों ने दो दिन का समय लिया था।आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।वहीं अभी मदन यादव फरार है।

क्या मामला था
बीते महीने 5 जून की शाम सीटू साव ने फोन कर सागर को अपने घर बुलाया था।वहां सागर के अलावा सीटू साव, मदन यादव, देवेश सोनी, आकाश साव (सीटू साव का भतीजा), सन्नी राम, मंटू सहित ग्यारह लोग साथ में बैठकर खाना पी रहे थे। इसके बाद सीटू साव ने सागर को गोली मार दी थी।घायल सागर को सभी महिलौंग स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में भर्ती करवाकर सभी फरार हो गए थे, जहां इलाज के क्रम में सागर की मौत हो गई थी।उसके बाद रिम्स में इलाज के क्रम में मौत के बाद बरियातू पुलिस ने चुटिया पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसकी सूचना पर नामकुम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।मौके पर पहुंच कर डीएसपी नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी ने छानबीन की थी, जहां से पुलिस ने शराब की बोतल एवं अन्य सामान जब्त किया था।वहीं घटना के बाद से सीटू घर में ताला लगाकर सीसीटीवी की डीवीआर सहित अन्य साक्ष्य लेकर फरार हो गया था।

इधर घटना के दूसरे दिन मृतक सागर के गुस्साए परिजनों ने सीटू साव के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया था।पुलिस ने पूर्व में सीटू के भतीजे को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था।फरार सीटू ,देवेश और मदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीनो के घर में कुर्की का इश्तेहार चिपकाया था।