#BREAKING:साहेबगंज जिला के बरहेट थाना के थाना प्रभारी हरीश पाठक द्वारा युवती को थाना बुलाकर उसकी पिटाई करने और गाली गलौज करने के मामले में डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया गया है,वहीं,मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करने का आदेश दिए हैं

बरहेट

राँची।साहेबगंज जिला के बरहेट थाना के थाना प्रभारी हरीश पाठक द्वारा युवती को थाना बुलाकर उसकी पिटाई करने व अपशब्द कहने मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में डीएसपी को छानबीन की जिम्मेवारी दी गयी है। डीजीपी एमवी राव ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर जांच पूरा करने करने का आदेश डीएसपी को दिया है।

  • मालूम हो कि बरहेट थानेदार हरीश पाठक का वीडियो वायरल लड़की के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुआ था। सोशल मीडिया पर जोर शोर से वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थानेदार हरीश पाठक एक लड़की को थाना में बुलाते है। बीच थाना में महिला पुलिसकर्मी के बिना खुद लड़की के बाल को पकड़ कर थप्पड़ मार रहे है। इसके बाद लड़की को सभी पदाधिकारी के सामने गाली गलौज लर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक इस मामले में थानेदार हरीश पाठक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुख्यमंत्री ने भी इस घटना को शर्मनाक कृत बताया है।वहीं बरहेट थाना प्रभारी का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही का आदेश डीजीपी को दिया है।उन्होंने ट्वीट किया है-

बरहेट थाना प्रभारी का करतूत

यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। .@MVRaoIPS जी, मामले की जाँच करते हुए दोषी प्रभारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करें एवं सूचित करें:-मुख्यमंत्री