#Breaking:26जुलाई तक झारखण्ड राज्य में कुल 645 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं,

राँची।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है इसमे कोरोना योद्धा भी बहुत ज्यादा चपेट में आ रहे हैं।डॉक्टर, पुलिस, नर्स,स्वास्थ्यकर्मी,अस्पताल कर्मी सभी चपेट में आ रहे हैं।झारखण्ड पुलिस मुख्यालय राँची की ओर से जारी रिपोर्ट अनुसार दिनांक-26ः07ः2020 तक झारखण्ड राज्य में कुल 645 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें अपर पुलिस अधीक्षक- 01, पुलिस उपाधीक्षक- 05, पुलिस निरीक्षक स्तर के- 06 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के- 52 पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के – 02 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के- 80 पदाधिकारी, आशु0स0अ0नि0- 05, हवलदार- 54, आरक्षी/चालक- 353, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी – 27 एवं गृहरक्षक-15 (कुल-600)पदाधिकारी /कर्मी संक्रमित हैं। झा0स0पु0 – 02 के एक अ0नि0स0 की मृत्यु दिनांक 26.07.2020 हो गई है।
कोविड-19 से संक्रमित 44 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं।