#corona breaking:भारत में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए COVID19 मामले और 857 मौतें रिपोर्ट की गई हैं..

नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।जैसे जैसे समय बढ़ रहा कोरोना मरीज की संख्या भी हर दिन बढ़ते जा रहा है।कम होने के बजाय हर दिन अब आँकड़ा में बढ़ोतरी होते जा रहा है। देश मे पिछले 24 घंटे में 52 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आंकड़ा 19 लाख पहुंच गया है।सरकार द्वारा जारी सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आँकड़ा 19,08,255 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 12,82,215 है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए COVID19 मामले और 857 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,08,255 हो गई है, जिसमें 5,86,244 सक्रिय मामले, 12,82,216 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 39,795 मौतें शामिल है।

India’s COVID19 tally crosses 19-lakh mark with single-day spike of 52,509 new cases & 857 deaths in the last 24 hours.The total number of positive cases is 19,08,255 including 5,86,244 active cases, 12,82,216 cured/discharged/migrated & 39,795 deaths: Health Ministry

भारत में कल(4 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,14,84,402 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें से कल 6,19,652 सैंपल का टेस्ट किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19