Breaking:झारखण्ड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित,झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ने लिया फैसला

राँची।राज्‍य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है। CBSE और ICSE के बाद झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित कर दी है। JAC की तरफ से सभी स्कूल कॉलेज को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। इस संबंध में जैक की ओर से नोटिस जारी कर दी गई है।

बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा है कि 1 जून की परीक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की जाएगी। उसमें परीक्षा की नई तिथि से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। परीक्षा की नई तिथि से 15 दिन पहले परीक्षार्थियों को इसकी सूचना दी जाएगी। JAC सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है।