चौथा चरण का चुनाव 62.54 प्रतिशत मतदान के साथ खत्म, 2014 की तुलना में 2 प्रतिशत कम मतदान।

राँची। झारखण्ड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित थी, हालांकि सुरक्षा कारणों से 5 विधानसभा सीटों में मतदान का समय 3 बजे तक ही निर्धारित था। इस चरण में उत्तरी छोटानागपुर की 13 और संथाल परगना की दो सीटों पर मतदान किया गया। 15 विधानसभा क्षेत्र के कुल 47 लाख 85 हजार मतदाताओं ने 221 प्रत्याशीयों की किस्मत का फैसला किया। इस चरण में कुल 62.54 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है, जो पिछली बार की तुलना में 2.12 कम हैं. 2014 के विधानसभा में कुल 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. 15 विधानसभा में हुए मतदान में सबसे अधिक 74.5 प्रतिशत चंदनकियारी में और उसी के बगल के विधानसभा बोकारो में सबसे कम 50.64 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछली बार की तुलना में धनबाद में सबसे अधिक 6.5, झरिया में 5.5 और बोकारो में 3 प्रतिशत वोटों की गिरावट दर्ज की गयी है. विनय कुमार चौबे ने बताया कि 15 विधानसभा के चुनाव के दौरान 48 बैलट यूनिट 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट मशीन बदले गए पर कहीं भी चुनाव बाधित नहीं हुआ. विनय कुमार चौबे ने बताया कि जमुआ विधानसभा के बूथ नंबर 50, 51, 52 और 53 में मत बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है.

92.43 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कुल 64318 मतदाताओं मैं से कुल 93.43% ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दिव्यांगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए 4039 वालंटियर, 2504 व्हीलचेयर और 3432 वाहन लगाए गए थे. दिव्यांग मतदाताओं के मुकाबले सामान्य श्रेणी के वोटर बहुत कम निकले. विनय कुमार चौबे ने बताया कि बोकारो झरिया गांडेय और देवघर में बूट ऐप का इस्तेमाल किया गया था जिसका प्रयोग सफल रहा. उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं के लिए कुल 16522 परमिशन चुनाव आयोग ने सुविधा ऐप के जरिए दिए हैं वहीं चौथे चरण के लिए 2181 चुनावी परमिशन दिए गए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

विधानसभा 2019 2014      
  • मधुपूर 72.90 71.00
  • देवघर 63.40 64.79
  • बगोदर 62.82 66.72
  • जमुआ 59.09 58.99
  • गांडेय 69.17 70.69
  • गिरिडीह 60.64 63.89
  • डुमरी 68.89 70.70
  • बोकारो 50.64 53.47
  • चंदनक्यारी 74.50 73.42
  • सिंदरी 70.12 70.30
  • निरसा 67.53 68.20
  • धनबाद 52.69 69.27
  • झरिया 51.96 57.74
  • टूंडी 67.54 69.56
  • बाघमारा 62.01 64.49