राजधानी राँची में चेन स्नैचरों की बल्ले बल्ले;शहर में चेन छिनतई करने वाले अपराधियों ने आतंक मचा रखा है…..

राँची।राजधानी राँची में ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन किसी न किसी महिला से छिनतई की घटना ना हो। बाइक सवार दो अपराधी एक बार फिर राँची में छिनतई की घटना को अंजाम तब दिया जब राष्ट्रपति आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।पहली घटना मेन रोड में एक महिला का मंगलसूत्र छिनतई की और फरार हो गए है। इस संबंध में प्रमोद कुमार यादव ने लोअर बाजार थाना में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रमोद कुमार यादव हटिया के हेसाग में रहते है। वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ 24 मई की रात 9.18 बजे रोस्पा टॉवर में खरीदारी कर वापस हटिया अपने घर जा रहे थे। मेन रोड में वे एक वाहन शो रूम के सामने खड़े थे। उसी समय बाइक सवार दो अपराधी पीछे से आए और उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र छिन क्लब रोड की ओर भाग निकले। मंगलसूत्र की कीमत करीब 25 हजार रुपए होगी। पल्सर गाड़ी का अंतिम चार डिजिट वे नोट कर पाए जिसपर 8277 लिखा था। अपराधियों ने ब्लैक ग्रे रंग का शर्ट व पैंट पहन रखा था। मेन रोड में पीसीआर तैनात रहती है इसके बाद भी पुलिस इन दोनों बाइक सवार स्नैचरों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

हिनू सचिवालय रोड में हीरे का लॉकेट लगा मंगलसूत्र छिन फरार हुए दो बाइक सवार स्नैचर

दूसरी घटना हिनू में स्नैचरों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। इस बार स्नैचरों ने एक महिला के गले से सोने मंगलसूत्र जिसमें हीरे का लॉकेट था, छिन फरार हो गए। घटना 24 मई को 9 बजे की है। दीपक कांत कुमार की पत्नी 24 मई को मेन रोड हिनू से सामान खरीद अपने घर जा रही थी। सचिवालय कॉलोनी जाने वाले रास्ते में सब्जी मंडी के पास के पास वह जैसे पहुंची पीछे से बाइक से आए दो स्नैचरों ने उनके गले से सोने के चेन में लगा हीरे का लॉकेट छिन लिया और फरार हो गए। मंगलसूत्र की कीमत 70 हजार रुपए थी। बाइक पल्सर एनएस 200 था जो लाल व ग्रे रंग का था। दोनों स्नैचर हेलमेट पहने हुए थे।