सीबीआई की टीम फिर पहुंची साहिबगंज,ईडी की गिरफ्त से फरार दाहू यादव के घर पर की छानबीन…

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार की देर रात साहिबगंज पहुंची।न्यू सर्किट हाउस से मंगलवार को सुबह 11 बजे के आसपास टीम ईडी की गिरफ्त से फरार दाहू यादव के घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा पहुंची,जहां 40 मिनट तक रुक कर जानकारी जुटाई और फिर लौट गई।प्राप्त सूत्रों के अनुसार अवैध खनन, परिवहन,जहाज दुर्घटना मामले में सीबीआई गहन तरीके जांच करेगी।नोटिस देकर पूछताछ के लिए संलिप्त लोगों को बुला सकती है। सीबीआई के आने के बाद एक बार फिर माहौल गर्मा गया है।गौरतलब है कि सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ाते जा रही है।नींबू पहाड़ मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा को मैनेज करने के मामले में पूछताछ कर सकती है। सीबीआई लगातार अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आगे बढ़ रही है।संभवत: इस बार किसी पर गाज भी गिर सकती है। 12 दिसंबर की सुबह एक साथ सीबीआई की टीम ने शहर के आठ स्थानों पर छापेमारी की थी।ये आठ लोग वही थे, जिनके खिलाफा नींबू पहाड़ में अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा ने एसटी-एससी थाना में केस दर्ज किया था।एक टीम राँची सीबीआई एसपी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास पर पर पहुंची। दूसरी टीम ने ईडी के गिरफ्त से फरार दाहू यादव, बच्चू यादव, पवित्र यादव, बच्चू यादव, भुवेश मंडल के घर पर छापेमारी कर आ‌वश्यक दस्तावेज बरामद किया था।सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि प्राप्त दस्तावेज का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सीबीआई की टीम ने पिछली बार छापेमारी के लिए 29 नवंबर को साहिबगंज कोर्ट से आदेश प्राप्त किया था।