सीबीआई ने गौतस्करी के आरोप में टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार

कोलकाता।केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने पशु तस्करी मामले में कुख्यात गौ तस्कर सह टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने पूछताछ के लिए मंडल को 10 समन जारी किए, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद सीबीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और गिरफ्तारी की अनुमति मांगी थी।सीबीआई ने मंडल को बुधवार सुबह 11 बजे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था।मंडल को ई-मेल के जरिए सूचित किया गया था। हालांकि, उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था और पेश नहीं हुए थे।इससे पहले मंडल को सोमवार को तलब किया गया था, लेकिन वे सीबीआई मुख्यालय नहीं गए थे उनके वकील के अनुसार, उन्होंने सीबीआई को मेल करके तारीख बदलने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि कोलकाता के एसएसकेएम में चेकअप करवाने जाना है। वहीं, मंडल का इलाज करने वाले मेडिकल बोर्ड ने एक रिपोर्ट में कहा था कि अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की कोई जरूरत नहीं है।

इधर CBI ने गौ तस्करी के आरोप में आज TMC लीडर अनुब्रत मंडल के यहां छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया।CBI की टीम तीन दिनों से कोलकाता में जमी हुई थी।अनुब्रत मंडल के बोलपुर स्थित घर पर CBI रेड की खबर सुनकर वहां भीड़ जमा हो गयी। सीबीआई अधिकारी 10-12 वाहनों का काफिला लेकर पहुंचे और अनुब्रत का घर घेर लिया। जानकारी के अनुसार सीबीआई अधिकारी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में वहां पहुंची थी।एजेंसी ने कुछ देर पूछताछ के बाद मंडल को अपनी गिरफ्त में ले लिया।