एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर ड्रग्स इंस्पेक्टर,मेडिकल दुकान वाले से 18 हजार घूस ले रहा था,ड्रग इंस्पेक्टर का सहयोगी भी गिऱफ्तार..

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी )ने ड्रग्स इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को घूस लेते गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम की दुमका एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के मधुपुर से ड्रग्स इंस्पेक्टर चंदन और उसका एक सहयोगी (दलाल) को 18 हजार रूपया घूस रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ दुमका एसीबी ऑफिस लेकर आई।जहां पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है मामला
देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप और उसके एक सहयोगी को मधुपुर के चांदवारी में पशु दवा दुकानदार से आदिल रशीद से 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।पशु दवा विक्रेता आदिल रशीद ने बताया कि दुकान का लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर उनसे 50 हजार रुपये घूस मांग रहे थे। फिलहाल पहली किस्त में 18 हजार रुपया देना तय हुआ था। इसके बाद गत 21 नवंबर को उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी दुमका और राँची में किया था।बुधवार को पैसे देने की बात तय हुई थी। इसकी सूचना उन्होंने एसीबी टीम को दिया।जिसके बाद एसीबी की टीम मधुपुर पहुंचकर जाल बिछाया। जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर आदिल का दवा दुकान पहुंचा और पैसा लिया, वैसे ही टीम ने 18 हजार नगदी के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को एसीबी टीम ने अपने साथ दुमका ले गई।छापेमारी दुमका डीएसपी के नेतृत्व में किया गया।