धनबाद:कार का शीशा तोड़कर 2.50 लाख रुपये से भरा बैग ले भागा अपराधी,घटना सीसीटीवी में कैद

धनबाद।झारखण्ड की राजधानी राँची में सुबह करीब साढ़े तीन रुपये की लूट तो धनबाद शहर में दोपहर ढाई लाख रुपये की।राज्य में अपराधी निडर होकर घटना को अंजाम दे रहे है।अपराधी का मनोबल कितना बढ़ा है कि दिनदहाड़े अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है।आज गुरुवार को धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी के पास खड़ी एक कार का शीशा तोड़ अपराधी ने अंदर रखे ढाई लाख रुपए से भरा बैग उड़ा लिया। रुपए रियल स्टेट व्यवसायी अभिषेक सिंह के थे और वो 5 लाख रुपए बैंक से निकाल घर जा रहे थे। बीच रास्ते में एक दवा दुकान के पास रुके और 2.50 लाख रुपए अपने पास रख लिया। जबकि बाकी रुपए गाड़ी के पिछले सीट पर बैग में रखा हुआ था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बताया गया कि एक्सिस बैंक के सिटी सेंटर ब्रांच से रियल स्टेट व्यवसायी अभिषेक सिंह ने 5 लाख रुपये की निकासी की थी। उसे वह अपनी स्विफ्ट कार की पिछली सीट पर रख दिया। थोड़ी दूर जाने के बाद जब वह दवा दुकान के सामने किसी काम से रुके तो 2.50 लाख रुपए बैग में छोड़ बाकी रुपए लेकर कार से बाहर निकल आए।इसी दौरान अपराधी मौके पर पहुंचा और कार का पिछला शीशा तोड़कर अंदर रखे बैग को लेकर भाग निकला। इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पूरी वारदात की उन्हें जानकारी मिली। घटना के बाद पीड़ित सदर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की धड़पकड़ में जुटी है।