#Breaking:जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को राँची के मेदांता में भर्ती कराया गया,दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे,होम आइसोलेशन में थे।

राँची।कोरोना संक्रमित पाये गये झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को दो दिन के होम आइसोलेशन के बाद सोमवार को मेदांता अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है।अचनाक तवयित थोड़ा खराब होने पर एतिहातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वे शुक्रवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।

शिबू सोरेन के साथ उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित मिली थीं। होम आइसोलेशन में खतरे को देखते हुए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

इधर सोमवार को सदर अस्पताल की एक विशेष टीम ने मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी सहित मुख्यमंत्री आवास के कुल 19 लोगों के सैंपल लिये हैं. जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक आने की उम्मीद है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने कोरोना जांच के लिए तीसरी बार सैंपल दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री और कृषि मंत्री भी हैं कोरोना संक्रमित

राज्य के तीन मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना से ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. वे रिम्स में एडमिट थे. वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में एडमिट हैं. वहीं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख होम आइसोलेशन में हैं।

विधानसभा के कुल नौ सदस्य अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें पूर्व कृषि मंत्री रंधीर सिंह, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सीपी सिंह, मथुरा महतो, दीपिका पांडेय सिंह के नाम शामिल है।