Breaking:बढ़ते कोरोना को लेकर झारखण्ड सरकार ने उठाया सख्त कदम,स्कूल,कॉलेज,कोचिंग,पार्क बंद,कई पाबंदियां लगाई गई

राँची।देश और राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर झारखण्ड सरकार ने कई निर्णय लिये हैं आपदा विभाग ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है।प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई। इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा राज्य के आला अफसर शामिल हुए।बैठक में सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को सख्ती बरतने के संकेत दिये थे।

कोरोना पर सरकार की सख्ती, सरकार ने फिर जारी की गाइडलाइन:

आज हुई बैठक के बाद सरकार ने गाइडलाइन जारी की है।जिसमें शिक्षा, बाजार, मॉल, पार्क, कंपनियों के कार्यालय, सरकारी कार्यालयों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

निजी व सरकारी स्कूल, कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

सभी तरह के कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

रात 8.00 बजे के बाद दुकानें बंद रहेंगी।

पार्क और जिम को बंद करने का फैसला लिया गया।

धार्मिक स्थल, बार, रेस्टोरेंट व होटलों में क्षमता का 50 प्रतिशत लोगों की ही उपस्थिति रहेगी।

पहले से तय सभी तरह की परीक्षाएं होंगी।

रविवार को आम जन जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन दुकानें बंद रहेंगी।

राज्य भर के सभी दुकान रविवार को बंद रहेंगे।

रात्रि के आठ बजे से दुकानें बंद रहेंगी।

दुकानदारों को नोटिस लगाने का आदेश।नो मास्क, नो एंट्री

सभी जगह मास्क अनिवार्य। बिना मास्क के किसी भी भवन में प्रवेश रोक।

जुलूस, प्रोसेशन, धरना-प्रदर्शन, मेला पर पाबंदी।

खेलकूद के आयोजन बंद,स्विमिंग पूल, जिम बंद। प्रशिक्षण जारी रहेगा।

बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग होगा। शादी में 200 लोगों से अधिक के जुटान पर रोक।

श्राद्ध में 50 लोग शमील हो सकेंगे।

रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं।

धार्मिक स्थल पर 50 प्रतिशत लोगों के जुटान की अनुमति। इस क्रम में सामाजिक दूरी का पालन और मास्क की अनिवार्यता।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में स्वास्थ्य एवं आपदा विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य सचिव केके सोन, आपदा सचिव डाॅ. अमिताभ कौशल भी मौजूद रहे। बैठक में रात के आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। धार्मिक स्थल व रेस्टोरेंट में कुल क्षमता के सिर्फ 50 फीसद ही उपस्थिति रहेगी।

बता दें कि राज्‍य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई दिनों से 1000 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के अक्‍टूबर माह के बाद सबसे ज्‍यादा है। कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद राज्‍य में स्‍कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा पार्कों को भी खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन हालात बिगड़ने के बाद आज हेमंत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं।