राँची में कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन करने वाले 5 दुकान सील, पारस हॉस्पिटल को शो कॉज

रांची। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है। आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 को अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्रीमती समीरा और एसपी सिटी श्री सौरभ के द्वारा औचक निरीक्षण कर 5 दुकानों को सील किया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण इन दुकानों को सील किया गया है।

  1. M Bazar, 2. Firayalal, 3. V2 Mall, 4. Jaljoga, 5. Blush

जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन के लिए औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा। जगह-जगह चौक चौराहों बाजार हाट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यों के द्वारा भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए पारस अस्पताल को शो कॉज

राँची में पारस अस्पताल धुर्वा को जिला प्रशासन के द्वारा शो कॉज किया गया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण यह शो कॉज किया गया है। इंसिडेंट कमांडर के द्वारा पारस अस्पताल के प्रबंधक को शो कॉज नोटिस भेजा गया है। कोविड मरीजों की अद्यतन स्थिति की जानकारी से सम्बंधित इनसिडेंट कमांडर को अवगत कराने सम्बन्धी नियम के उल्लंघन हेतु यह नोटिस जारी किया गया है।