#Breaking: चाईबासा के खनन पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव, डीसी-एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी होम क्वारेंटाइन

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला में कोरोना वायरस ने प्रशासनिक महकमे में दस्तक दे दी है. चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी सहित उनके कार्यालय के कई अन्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहले जिला खनन कार्यालय को सील किया और फिर जिला खनन पदाधिकारी के संपर्क में आने वाले उपायुक्त अरवा राज कमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, उप विकास आयुक्त सहित अन्य सभी वरीय पदाधिकारियों का कोरोना सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया. हालांकि इन पदाधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी पदाधिकारियों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. वहीं दूसरी ओर जिला खनन पदाधिकारी के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना टेस्ट कराने की प्रक्रिया जारी है.