#BREAKING:झारखण्ड के सत्ता पक्ष के एक मंत्री,एक विधायक समेत 155 कोरोना पॉजिटिव आज मिले हैं।

राँची।झारखण्ड में मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को कोरोना का कहर बरपा है।मंत्री,विधायक,पत्रकार,आर्मी जवान,पुलिस एवं अन्य लोग पॉजिटीव पाए गए है।155 नये मामले सामने आये हैं।जिसमे राज्य के एक मंत्री,झामुमो के विधायक भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।राज्य में काेरोना संक्रमितों की संख्या 3,032पहुंच गयी है. वहीं, मंगलवार को 36 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,104 हो गयी है. वहीं, एक्टिव केस राज्य में 892 बचे हैं, जबकि 22 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
वहीं, धनबाद में करीब 18 पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

58 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान, कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 08 लोगों को किया गया डिस्चार्ज

पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 58 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। वहीं एमजीएम के कोविड वार्ड में भर्ती 05 तथा टीएमएच में भर्ती 03 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज हुए लोगों में 1 मुसाबनी, 1 बागबेड़ा, 2 चाकुलिया, 1 मानगो, 1 एग्रिको, 2 गोलमुरी के रहने वाले हैं।