Ranchi:बुंडू में बाइक और स्कूटी में टक्कर,सड़क दुर्घटना में डीसी ऑफिस में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की मौत,दो घायल

राँची।जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के बुंडू से राहे रोड ताऊ के निकट देर शाम लगभग 6:00 बजे स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से डीसी ऑफिस के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पुष्कर लोहरा उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।जबकि अन्य 2 लोग गंभीर घायल हो गए हैं।दोनों घायल गोवर्धन मुंडा उम्र 22 वर्ष रितु मुंडा उम्र 24 वर्ष राहे ओपी थाना क्षेत्र के नूरु गांव के निवासी हैं।जबकि मृतक पुष्कर लोहरा राहे ओ पी थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव के निवासी था। यह घटना लगभग सायं 6: 15 बजे की है।घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पुष्कर लोहरा डीसी ऑफिस राँची से अपनी मोटरसाइकिल संख्या JH01CP -6741 हीरो मोटरसाइकिल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में उसके विपरीत दिशा में स्कूटी संख्या JH01BB – 4093 पर सवार बुंडू की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों की भिड़ंत से मोटरसाइकिल पर सवार पुष्कर लोहरा की मौत हो गई और वे दोनों गंभीर घायल है जिसे प्राथमिक उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में भर्ती कराया गया है।इस घटना के संदर्भ में बुंडू थाना में मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर थाना लाया गया है।दोनों मोटरसाइकिल को जब्त किया है। मृतक के शव को कल पोस्टमार्टम के लिए रिम्स राँची भेजा जाएगा।
रिपोर्ट-संजोग