राँची के रातू में बिजिली चोरों को लगा हाई वोल्टेज झटका, मोटे जुर्माना के साथ दर्ज हुई प्राथमिकी

राँची। राजधानी रांची के रातू क्षेत्र में बुधवार 17 फरवरी को बिजली विभाग ने विद्युत ऊर्जा चोरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया है। रातू के एतवार बाजार कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान विभाग के कर्मियों ने 5 बिजली उपभोक्ताओं को अवैध रूप बिजली का उपयोग करते हुए पाया, जिसके बाद रातू क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता अनूप कुमार महतो के आवेदन पर पांचों के विरुद्ध रातू थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए एतवार बाजार निवासी मीरा गोप पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए 13 हजार 6 सौ अट्ठासी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, इसके साथ ही संजय कुमार पर 27 हजार 3 सौ पचहत्तर रुपये, गौरव पांडेय पर 27 हजार 3 सौ पचहत्तर रुपये, रातू काठीटांड के आनंदमयी नगर के रहने वाले परसुराम सिंह और सुखदेव गोप पर भी क्रमशः 27 हजार 3 सौ पचहत्तर रुपये रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल शीर्ष विद्युत निगम के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल में मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रातू के सहायक विद्युत अभियंता लालजी महतो के नेतृत्व में प्रवीण कुमार रजक, मो० मतीन आलम के साथ मे जेएमडी एजेंसी से विवेक कुमार शामिल थे।